श्री डूंगरगढ़: छात्रा और शिक्षिका का विडियो आया सामने,देखे वीडियो
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 03 जुलाई 2023 :कस्बे में दो दिनों से मचे बवाल के बीच गायब हुई दोनों युवतियों का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें युवतियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की बात कहते हुए अपनी मर्जी से जाना बताया है। यूट्यूब पर आज ही एक नया चैनल बनाया गया है और इस पर 4 मिनिट दो सैंकड का वीडियो अपलोड किया है। इस चैनल पर यह एक ही वीडियो अपलोड किया गया है और कोई सब्सक्राइबर भी नही है। करीब एक घंटे पहले अपलोड किए गए इस वीडियो में कई चोंकाने वाले तथ्य सामने आए है और दोनों ने अपने अपने माता-पिता से माफी मांगी है। ivillagenetwor न्यूज़ इस वीडियो की पुष्टि नही करता है।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews