ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :
श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र से दर्दनाक खबर दो युवाओं की खेत में बनी डिग्गी में डूबने से अकाल मृत्यु हो जाने की खबर आई है गांव लखासर निवासी रामनिवास पुत्र भागीरथ जाट उम्र 21 वर्ष व उसके मामा का लड़का सुनील पुत्र मुनीराम जाट उम्र 17 वर्ष निवासी गुसाईसर छोटा अकाल मृत्यु के शिकार हो गए ! सेरूणा थाना अधिकारी रामचंद्र ढाका ने बताया कि गोपालसर की रोही में भागीरथ जाट ने खेत कस्त कर रखा है आज दिन में रामनिवास बूस्टर लगाने गया तो डिग्गी पर पैर फिसलने से वह डिग्गी में गिर गया सुनील भी उससे बचाने के प्रयास में नीचे गिर गया जिससे दोनों की डिग्गी में डूबने से मृत्यु हो गई!दोनों युवाओं के शवों को निकालकर श्री डूंगरगढ़ की सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है ग्रामीणों से मिली जानकारी से पता चला है कि रामनिवास का दो ढाई महीने पूर्व ही विवाह हुआ था इस दुखद घटना से गांव में शोक की लहर छा गई
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews