ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :
विवाहिता को उसके पीहर के घर से रात के अंधेरे में उठाकर ले जाने व अपहरण का मामला विवाहिता के भाई ने थाने में दर्ज करवाते हुए थानेदार से गुहार लगाई मामला गांव मंगरा सर निवासी 37 वर्षीय रामेश्वर लाल ने गांव जसरासर निवासी रामलाल जाट रूगाराम व राजेंद्र के खिलाफ दर्ज करवाया है
परिवादी ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि सभी आरोपी मेरी बहन काली देवी के ससुराल के निवासी है और 3 साल से लगातार उसे परेशान वेतन करते आ रहे हैं परिवार के लोगों द्वारा लंबे समय से आरोपियों को समझाने का प्रयास किया जा रहा था किंतु आरोपियों ने जातिसूचक गालियां दी है बहन व बच्चे को उठाकर ले जाने की धमकी देते रहे करीब 20 दिन पहले हम अपनी बहन को पीहर लेकर आ गए गत 16 मई की रात को हम सभी सो रहे थे पीछे से बहन को डरा धमका कर सामान सहित अपहरण करके ले गए सेरूणा पुलिस थाने में एससी एसटी सहित कई धारा में मामला दर्ज कर जांच श्री डूंगरगढ़ सीओ को सौंप दी है
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews