श्री डूंगरगढ़:पानी की डिग्गी में डूबने से बाप बेटे की मौत
ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में बनी पानी की डिग्गियां किसानों के लिए जानलेवा साबित हो रही हैऔर इन हादसों में किसानों के परिवार शिकार हो रहे हैं कल श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव सत्तासर में अपने खेत पर बनी पानी की डिग्गी में 19 वर्षीय युवक गिर गया जिसे बचाने के लिए उसके पिता ने भी डिग्गी में छलांग लगा दी जिससे दोनों की पानी की डिग्गी में डूबने से मृत्यु हो गईअभी तक मिली जानकारी के अनुसार सत्तासर गांव के हुकुमसिंह के खेत में उसका जवांई बहादुरसिंह पुत्र ज्ञानसिंह निवासी सोढवाली काश्त करता है एवं खेत में ही ढ़ाणी बना कर परिवार सहित रहता था। शनिवार सुबह बहादुरसिंह का पुत्र सवाईसिंह डिग्गी में किसी काम से उतरा था था एवं वह डूबने लगा। उसे डूबता देख बहादुरसिंह ने भी डिग्गी में छलांग लगा दी एवं दोनों की डूबने से मृत्यु हो गई।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews