विधायक मदन कौशिक ने लिया फीडबैक, कही यह बात
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 14 सितंबर 2023 :भारतीय जनता पार्टी की विधायक प्रवास योजना में बीकानेर पूर्व विधानसभा में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष उत्तराखंड, हरिद्वार विधायक मदन कौशिक विधायक प्रवास में एक कार्यकर्ता की तरह सभी मंडलों में घूमे और फीडबैक लिया जिसको लेकर आज भाजपा शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता रखी गई।प्रेस वार्ता में विधायक मदन कौशिक ने कहा बीकानेर प्रवास में पूर्व विधान सभा के सभी 5 मंडल में कार्यकर्ता की तरह घुमा पार्टी कार्यकर्ताओं, आमजन, सामाजिक संगठनों से मिला उनसे बातचीत हुई इस प्रवास में आमजन से मिलकर पता चला कांग्रेस की चुनी हुई सरकार से लोग नाखुश है, गहलोत सरकार कितनी भी हवाई योजनाओं से लुभाने का प्रयास करे जनता ने इस सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है और लोगों का भारतीय जनता पार्टी के प्रति विश्वास है भारतीय जनता पार्टी जिस किसी को कमल के फूल का सिंबल देगी निश्चित रूप से वो प्रत्याशी भारी बहुमत से विजय होगा।आज की प्रेसवार्ता में शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, महामंत्री मोहन सुराणा, नरेश नायक, श्याम सुंदर चौधरी, उपाध्यक्ष हनुमान सिंह चावड़ा, मंत्री मनीष सोनी, सांगीलाल गहलोत, उपस्थित रहे।