श्रीडूंगरगढ़ में स्कूली छात्रा के गायब होने का मामला, मां अस्पताल में भर्ती, पिता ने बेटी को घर लौट आने को कहा
श्रीडूंगरगढ़ में स्कूली छात्रा के गायब होने का मामला, मां अस्पताल में भर्ती, पिता ने बेटी को घर लौट आने को कहा
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 04 जुलाई 2023 :श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में घर से गायब हुई स्कूली शिक्षिका के साथ नाबालिग छात्रा के मामले को पांच दिन हो गए, लेकिन पुलिस कोई ठोस कार्रवाई तक नहीं पहुंच पाई है। ऐसे में क्षेत्र में तनाव की स्थित बनती जा रही है। वहीं, क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश भी देखने को मिल रहा है। पुलिस प्रशासन लगातार परिजनों व आक्रोशित लोगों को सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दे रही है, परंतु परिणाम नहीं दिखने की वजह से अब लोगों का धैर्य खत्म हो रहा है।
इसी मामले में अब नाबालिग छात्रा के पिता ने मार्मिक अपील करते हुए अपनी बेटी को वापस घर लौट आने की बात कही है। छात्रा की तबियत खराब होने की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस दौरान पिता ने कहा कि बिटिया तुम्हारी बात सुनी जाएगी। उन्होंने कहा कि बिटिया तुम्हें कुछ नहीं कहेंगे और पूरा शहर ही नहीं जन-जन तुम्हारे साथ है। पिता ने कहा कि जो तुम कहोगे वो हम मानेंगे। इस मामले को लेकर लॉयन एक्सप्रेस क्षेत्रीय लोगों से अपील करता है कि वे शांत बनाये रखें।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇