टैक्सी में सवार युवक का गायब हुआ सोने का नेकलेस
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 07 जून 2023 :टैक्सी में सवार एक व्यक्ति के पास से सोने का नेकलेस गायब हो गया। इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ कोटगेट पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार यह मुकदमा जयनारायण व्यास कॉलोनी निवासी मधुसुदन व्यास ने दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि तीन जून को सीटी ब्रांच एसबीआई कोटगेट से लगभग आठ तेले का सोने का नेकलेस लेकर बोथरा कॉम्पलेक्स से टैक्सी में अपने घर जाने के लिए बैठा था।
साथ में अन्य सवारियां भी बैठी थी। जिनमें एक महिला व एक बच्ची थी। जब वह लक्ष्य कोचिंग सेंटर के पास शिवबाड़ रोड पर टैक्सी से उतरा व बाद में देखा तो उसके पास नेकलेस नहीं था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews