ब्लैकमेल कर नाबालिग से दो बार दुष्कर्म:बड़ी बहन के अश्लील फोटो और वीडिया दिखाकर धमकाया, आरोपी को जेल
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 01 अगस्त 2023 : नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने तथा ब्लैकमेल करने के आरोपी को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी आलोकसिंह ने बताया कि 28 जुलाई पीड़िता ने मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया कि वह कक्षा 10वीं में पढ़ती है। मेरे स्कूल आते-जाते समय सलूण्डिया निवासी महेन्द्र बिश्नोई रोजाना पीछा करता है। धमकी देता है कि तुझे पढ़ने नहीं दूंगा तथा उठाकर ले जाउंगा। आरोपी ने कहा कि तेरी बड़ी बहन के अश्लील फोटो व वीडियो मेरे पास है। वायरल करने की धमकी देकर दो बार दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने मुझे और बड़ी बहन को मिलने के लिए घर बुलाया था। बड़ी बहन को कमरे में बंद उसके साथ उसके साथ जबरदस्ती की। थानाधिकारी आलोकसिंह ने बताया मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी सलूण्डिया निवासी महेन्द्र बिश्नोई हाल किराये का मकान जोरावरपुरा को 30 जुलाई को नोखा से गिरफ्तार किया गया कर लिया गया। आरोपी को पोक्सो कोर्ट बीकानेर के समक्ष पेश कर किया गया। जहां से केन्द्रीय कारागृह बीकानेर भेज दिया गया है
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews