फोटो-वीडियो शेयर करने की धमकी देकर नाबालिग से रेप:सगाई होने पर ससुराल वालों को भेजे, मामला दर्ज

फोटो-वीडियो शेयर करने की धमकी देकर नाबालिग से रेप:सगाई होने पर ससुराल वालों को भेजे, मामला दर्ज
फोटो-वीडियो शेयर करने की धमकी देकर नाबालिग से रेप:सगाई होने पर ससुराल वालों को भेजे, मामला दर्ज

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 21 मई 2023 :

अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग से रेप करने का मामला सामने आया है। पिता के साथ शनिवार को महिला थाने पहुंची नाबालिग की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।

महिला थानाधिकारी इंद्रलाल महर्षि ने बताया कि रिपोर्ट के मुताबिक नाबालिग वर्ष 2016 में अपनी मां के साथ मामा की शादी में ननिहाल दाउदसर गई थी। शादी में अजीतसर गांव का युवक इंद्रजीत आता था। शादी के घर में रोज आने जाने के कारण उससे जान पहचान हो गई। 16 जून 2016 की शाम करीब साढ़े सात बजे बात करने के लिए इंद्रजीत ने घर के बाहर बुलाया। अपनी गाड़ी में बैठाकर कोल्ड ड्रिंक पिलाई, जिसमें उसने पहले से ही कोई नशीली चीज मिला रखी थी। इससे नाबालिग को चक्कर आने लगे और बेहोश होने लगी। गाड़ी को गांव से बाहर ले जाकर उसके साथ रेप किया और उसकी अश्लील फोटो खींच ली और वीडियो बना लिया। रात करीब साढ़े नौ बजे उसने मुझे वापिस घर के बाहर छोड़ दिया।

इसके बाद कई बार वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर गांव में घर आकर नाबालिग से रेप करता रहा। वर्ष 2022 में उसके परिवार के लोग खेत में गए हुए थे। अगस्त 2022 में खेत में नीनाण कर वापिस आ रही थी। तभी रास्ते में आरोपी युवक गाड़ी लेकर आ गया। उसको जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर अपने गावं अजीतसर ले गया। जहां नाबालिग के साथ रेप किया। किसी को बताने पर फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे वापिस गांव छोड़ गया। रिश्ते की बात शुरू हुई तो आरोपी ने कॉल उसको घर से उठा ले जाने व परिजनों को जान से मारने की धमकी देने लगा। 16 मई 2023 को रिश्ता पक्का हो गया और सगाई की रस्म हो गई। इसकी सूचना जब इंद्रजीत को लगी तो उसने मेरे आपत्तिजनक फोटो व वीडियो मेरे होने वाले ससुराल वालों को भेज दिए, जिसके बाद यह रिश्ता तोड़ दिया गया।

तब नाबालिग ने आरोपी के द्वारा उसके साथ किए गए रेप, अपहरण व देहशोषण की पूरी घटना परिजनों को बताई। जब इस बात का उलाहना मेरे पिता ने इंद्रजीत के पिता भीवाराम को फोन पर दिया तो भीवाराम ने खुद को पुलिस में होना और ऊंची रसूख का हवाला देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए लड़की को घर से उठा ले जाने की धमकी दी है। पुलिस ने शनिवार शाम पीड़िता का डीबी अस्पताल में मेडिकल करवाया। वहीं, आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here