नाबालिग को डरा धमकाकर किया दुष्कर्म,आरोपी को पुलिस ने दबोचा

नाबालिग को डरा धमकाकर किया दुष्कर्म,आरोपी को पुलिस ने दबोचा
नाबालिग को डरा धमकाकर किया दुष्कर्म,आरोपी को पुलिस ने दबोचा

नाबालिग को डरा धमकाकर किया दुष्कर्म,आरोपी को पुलिस ने दबोचा

May be an image of motorcycle, car and text that says "HEER कार एसेसरीज हमारे यहां शीटकवर, फिक्सु मैटिंग एंड्राइड प्लेयर,म्यूजिक प्लेयर, सिस्टम,कार फिल्म रेडियम, सेंटर लाकिंग, मडफ्लैप व इलेक्ट्रिक पार्ट्स एवं एसेसरीज उपलब्ध है| CONTACT श्रवण कुमार 8003831097 सुभाष पेट्रोल पंप, NEXA शोरुम के सामने, जयपुर रोड बीकानेर (राज)"

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 16 सितंबर 2023 :नोखा पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी आलोकसिंह ने बताया कि 31 जुलाई 2023 को परिवादिया ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया कि भूराराम खेड़ी नोखा निवासी महावीर गौड़ उसके साथ बीते तीन साल से जबरन दुष्कर्म कर रहा है।

घटना के बारे मे किसी को बताने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। महावीर उसे डरा धमकाकर अपने साथ ले गया। इसके बाद जब वह वापस अपने घर नोखा आई तो आरोपी ने उसके साथ गाली गलौज की। मामले की गंभीरता को देखते नोखा पुलिस ने आरोपी भूराराम जी खेड़ी, वार्ड नंबर 5 निवासी महावीर गौड़ को गिरफ्तार किया है। जिसे शुक्रवार को पोक्सो कोर्ट बीकानेर के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया। पुलिस मामले को लेकर आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस टीम में थानाधिकारी आलोकसिंह, हैड कानि बलवानसिंह, कानि रामनिवास व चालक गणेशाराम शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here