ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर : हनुमानगढ़ में सोमवार सुबह मिग-21 फाइटर जेट क्रैश हो गया। फाइटर जेट बहलोल नगर इलाके में एक घर पर गिरा। इस घर में रहने वाली 3 महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पायलट सुरक्षित है। हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए हैं।
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर एयरफोर्स ने बताया कि मिग-21 ट्रेनिंग उड़ान पर था और सूतरगढ़ के करीब क्रैश हो गया। पायलट को मामूली चोटें आई हैं। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर
हनुमानगढ़ जिला प्रशासन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना में पायलट सुरक्षित है एवं पायलट को लेकर सेना का हैलीकाप्टर लेकर रवाना हो चुका है। पायलट पैराशूट की सहायता से नाली क्षेत्र में विमान से उतर गया था एवं विमान एक घर की छत पर जाकर गिरा। इसमें चार सिविलियन की मौत की पुष्टि की गई है। मौके पर अधिकारी एवं मेडिकल टीम भी पहुंच चुकी है।
#WATCH भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान आज सुबह राजस्थान के हनुमानगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 2 स्थानीय महिलाओं की मृत्यु हो गई। पायलट को हल्की चोटें आई हैं मगर वो सुरक्षित है। pic.twitter.com/heIX3KiRkf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2023
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/FLVoNePJD2REP8XX2LHiQc
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetwork