घर की छत पर गिरा मिग 21, भारतीय सेना का प्लेन हुआ क्रेश, चार की मौत,देखें वीडियो ।

घर की छत पर गिरा मिग 21, भारतीय सेना का प्लेन हुआ क्रेश, चार की मौत,देखें वीडियो ।
घर की छत पर गिरा मिग 21, भारतीय सेना का प्लेन हुआ क्रेश, चार की मौत,देखें वीडियो ।

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :
हनुमानगढ़ में सोमवार सुबह मिग-21 फाइटर जेट क्रैश हो गया। फाइटर जेट बहलोल नगर इलाके में एक घर पर गिरा। इस घर में रहने वाली 3 महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पायलट सुरक्षित है। हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए हैं।

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर एयरफोर्स ने बताया कि मिग-21 ट्रेनिंग उड़ान पर था और सूतरगढ़ के करीब क्रैश हो गया। पायलट को मामूली चोटें आई हैं। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर

हनुमानगढ़ जिला प्रशासन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना में पायलट सुरक्षित है एवं पायलट को लेकर सेना का हैलीकाप्टर लेकर रवाना हो चुका है। पायलट पैराशूट की सहायता से नाली क्षेत्र में विमान से उतर गया था एवं विमान एक घर की छत पर जाकर गिरा। इसमें चार सिविलियन की मौत की पुष्टि की गई है। मौके पर अधिकारी एवं मेडिकल टीम भी पहुंच चुकी है।

बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/FLVoNePJD2REP8XX2LHiQc
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetwork

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here