मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट,आज विक्षोभ के कारण होगा मौसम में बदलाव, बादल-बूंदाबांदी के आसार
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 22 अक्टूबर 2023 :बीकानेर के ऊपर फिर पश्चिमी विक्षाेभ का प्रभाव हाेने वाला है। हालांकि विक्षाेभ कमजाेर है इसलिए ज्यादा असर ताे नहीं हाेगा मगर माैसम में बदलाव जरूर हाेने के आसार बने हुए हैं। दरअसल मौसम विभाग ने इनपुट दिया कि कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के असर से 22 अक्टूबर को बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू व आसपास के क्षेत्रों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हने की संभावना है।
हालांकि प्रदेश के दूसरे हिस्से में कोई बदलाव नहीं होगा। वैसे शनिवार को दोपहर तक तो विशेष बदलाव नहीं हुआ और ना ही किसी विक्षोभ का प्रभाव दिखा। विक्षाेभ के आने से पहले हलकी गर्मी बढ़ गई। बीती रात न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री रिकार्ड किया गया। दिन का तापमान भी 35 डिग्री के करीब पहुंच गया। माैसम विभाग का कहना है कि बारिश तेज हाेने की काेई उम्मीद नहीं है बूंदा बांदी हो सकती है।
एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 21-22 अक्टूबर को बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू व आसपास के क्षेत्रों में दोपहर बाद मेघगर्जन, हल्की बारिश होने की संभावना है। राज्य के शेष अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभवाना है।