ट्रेन की चपेट में आने से मानसिक रूप से परेशान एक व्यक्ति की कटकर हुई मौत । पढ़ें पूरी खबर

ivillagenetwork News 28 March 2023 :

जिले भर में ट्रेन से कटकर होने वाली मौतों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है आज सूडसर स्टेशन से 3 किलोमीटर दूर बेनी सर की ओर मानसिक रूप से परेशान एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया जिस की मौके पर ही मौत हो गई सेरूणा थाने के एसआई सहित पूरी टीम मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा बताया गया कि मंगलवार सुबह बीकानेर से चूरू जाने वाली गाड़ी की चपेट में आने से दुलचासर निवासी 47 वर्षीय चुन्नीलाल पुत्र रुधाराम नायक की मौत हो गई। मृतक के शव का पोस्टमार्टम श्री डूंगरगढ़ के राज्य के अस्पताल में करवा कर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है । मृतक के भाई द्वारा सेरूणा पुलिस थाने में मरण दर्ज करवाई गई है मृतक के भाई द्वारा पुलिस को बताया गया कि उसका भाई तीन चार साल से मानसिक रूप से परेशान था मंगलवार को सुबह घर से निकलकर ट्रेन की पटरियों के पास पहुंचा और सुबह 11:00 बजे बीकानेर से चूरू जाने वाली गाड़ी के चपेट में आ गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here