प्रथम वर्ष के दस्तावेज सत्यापन की तिथि बढ़ाने एवं प्रथम वर्ष की सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 26 जुलाई 2023 :आज राजकीय डूंगर महाविद्यालय में प्रथम वर्ष प्रवेश के दस्तावेज सत्यापन करने की तिथि एवं प्रथम वर्ष में प्रवेश की सीटों को बढ़ाने को लेकर छात्र संघ महासचिव श्रवण कुमावत के नेतृत्व में डूंगर महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा !
पूर्व महासचिव मुकेश पूनिया ने बताया कि विद्यार्थी अपने प्रमाण पत्रों की कमी के कारण फॉर्म जमा नहीं करा पा रहे हैं इसलिए विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए अतिरिक्त समय देने की मांग की ओर ज्ञापन देने में पूर्व महानगर मंत्री मोहित बापेऊ ने कहा कि राजस्थान के सबसे बड़े महाविद्यालय होने के बावजूद मात्र 1700 सीटों पर आवेदन लिए गए जोकि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है प्राचार्य महोदय को विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए सीटों में इजाफा करने की मांग की ,अगर प्रशासन विद्यार्थियों के हित में फैसला नहीं लेता है कॉलेज बंद कर अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ेंगे प्रदर्शन में पूर्व महासचिव मुकेश पुनिया,पिंकी पुनिया,करिश्मा बिश्नोई,खुसबू ,बजरंग बिश्नोई,तेजवीर कसवा,विशाल बिश्नोई,अशोक बिश्नोई,पवन बिश्नोई,परदुमन,आदित्य ओझा,पुस्पेंद्र मीणा आदि छात्र शामिल रहे
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews