भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियनर बीकानेर की मीटिंग का हुआ आयोजन,कार्यकारिणी का किया गया विस्तार

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 12 जून 2023 :भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियनर बीकानेर की मीटिंग आयोजित की गयी बीकानेर जिलाध्यक्ष इम्तियाज खान,प्रदेश सचिव मोहम्मद हुसैन डार की उपस्थिति में बड़ी संख्या में यूनियन के सदस्य उपस्थित रहे ।इस अवसर पर प्रदेश सचिव मोहम्मद हुसैन डार व जिलाध्यक्ष इम्तियाज खान के नेतृत्व में बृजमोहन स्वामी को भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया ।
भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन बीकानेर की मीटिंग में महिला मोर्चा की शेख फेमीदा, जिला महामंत्री सुरेश कुमार बिश्नोई ,जिला महामंत्री अनिल कुमार सिंगी, शेख शबाना, जावेद खान और बड़ी संख्या में यूनियन के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
जिसमें मोहम्मद हुसैन डार कहा कि बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें मजदूरों को सरकार की ओर से मिलने वाले सहायता का लाभ लाभुक तक पहंुचे इसके लिए श्रम विभाग से समन्वय स्थापित कर मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा लाभ उक्त संगठन दिला सके इसपर विशेष जोड़ दिया गया है। साथ ही मजदूरों की समस्याओं के निदान व सरकार की योजनाओं का बारे में भी बताया जाएगा। तथा कार्यकारिणी को और भी आगे बढ़ाना है और मजदूर वर्ग के हित में हमें काम करना है ।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews