लिव इन रिलेशनशिप में रह रही विवाहिता के साथ की मारपीट, पांच लाख रुपए की मांग को लेकर घर से निकाला, विवाहिता ने दर्ज कराया मामला
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 23 अक्टूबर 2023 :रिलेशनशिप में रह रही एक विवाहिता ने मारपीट कर घर से निकालने और दुराचार करने का मुकदमा सोमवार को नोखा थाने में दर्ज करवाया है। विवाहिता ने मुकदमा दर्ज करवाया कि उसकी बगसेऊ के महावीर के साथ शादी हुई थी। वहां पर भामटसर निवासी कैलाश मेघवाल आया हुआ था और उससे जान-पहचान हो गई। दोनों मोबाइल पर बातचीत करने लगे। आरोपी कैलाश के बहला-फुसलाने से वो गांव जाकर उसके साथ रिलेनशिप में पति-पत्नी की तरह रहने लगी। उसके पिता ने शादी में सोने की रखड़ी, ठूसी, मंगलसूत्र, टॉप्स, चांदी की पायजेब सहित अन्य आभूषण दिए थे। उनको भी साथ ले गई।
ये आभूषण कैलाश के पिता दुर्गाराम को संभलवा दिए। फिर दोनों कुछ समय बाद तंग-परेशान करते हुए उसके पिता से पांच लाख रुपए और लाने की मांग करने लगे। दोनों आरोपी उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे, तो उसने अपने पिता और भाई को इसके बारे में बताया, उन्होंने पंचायती कर उन्हें समझाया।एक दिन वो खेत में बनी ढाणी में थी, तो आरोपी दुर्गाराम आया और उसे जबरदस्ती पकड़ कर कमरे में ले गया। वहां आरोपी ने उसके साथ दुराचार किया और इसके बारे में किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी।3 अक्टूबर को आरोपियों ने उसके आभूषण अपने पास रखकर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। उसने परिजनों को आपबीती बताई। पुलिस ने बताया कि विवाहिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है मामले की जांच की जा रही है।