स्प्रे पीकर विवाहिता ने समाप्त की जीवनलीला, पति ने दर्ज करवाया मामला ।

स्प्रे पीकर विवाहिता ने समाप्त की जीवनलीला
स्प्रे पीकर विवाहिता ने समाप्त की जीवनलीला

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :

श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र की एक विवाहिता ने भूल में घर में पड़ा स्प्रे पीकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली  । 35 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र चेतराम मेघवाल निवासी धनेरू ने इस संबंध में मर्ग दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी पुष्पादेवी ने 21 अप्रेल को रात 10 बजे भूलवश घर में रखा स्प्रे पी लिया। परिजन उसे सुजानगढ़ सीएचसी लेकर पहुंचे जहां ईलाज के दौरान शनिवार को महिला की मौत हो गई। मामले की जांच थानाधिकारी अशोक विश्नोई को दी गई है।   पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/FLVoNePJD2REP8XX2LHiQc

*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*

https://youtube.com/@ivillagenetwork



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here