बीकानेर जिले सहित देश, दुनिया की विश्वसनीयओर प्रमाणिक खबरे जानने के लिए हमारे Whatsapp Group से जुड़े|
बीकानेर जिले सहित देश, दुनिया की विश्वसनीयओर प्रमाणिक खबरे जानने के लिए हमारे Facebook Page से जुड़े|
राजस्थान में मणिपुर जैसी हैवानियत, ससुराल के लोगों ने महिला को निर्वस्त्र करके घुमाया,देखे वीडियो
राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावाद थाना क्षेत्र से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें एक महिला को निर्वस्त्र करके घुमाया जा रहा है. इस महिला के साथ ऐसा दुष्कर्म करने वाले लोग उसके ससुराल के ही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, महिला के मायके और ससुराल के बीच हुए विवाद के बाद ऐसा किया गया. घटना का संज्ञान लेते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों को तुरंत एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाकर इन लोगों जल्द से जल्द सख्त सजा दिलाई जाएगी. अभी तक कुल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश के बाद डीजीपी उमेश मिश्रा ने एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन को प्रतापगढ़ के लिए रवाना कर दिया. डीजीपी ने बताया पीड़िता और आरोपी दोनों ही आदिवासी समाज के हैं. पीड़िता के पूर्व ससुर सहित अन्य परिजन इस मामले में आरोपी हैं. उन्होंने बताया कि सभी 8 आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिए कुल 6 टीमें बना दी गई हैं
राजस्थान के #Pratapgarh में मणिपुर जैसी हैवानियत।
महिला को बिना कपड़ों के निर्वस्त्र घुमाया।
पिछले दो दिनों की विभत्स घटना जो मानवता व महिला सशक्तिकरण पर एक धब्बा है।Priyanka, Rahul Gandhi और पूरा I.N.D.I.A. गैंग सब इस मामलें में चुप क्यों ?#महिला_विरोधी_कांग्रेस pic.twitter.com/k3Yhk0Iqdi
— 🚩🚩RSS_Friends🚩 🚩 (@RSS_Friend) September 2, 2023