गंदे पानी के नाले में गिरने से व्यक्ति की मृत्यु
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 11 सितंबर 2023 :बीती रात एमपी कॉलोनी में एक व्यक्ति खुले गंदे पानी के नाले में गिर गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई मिली जानकारी के अनुसार मुक्ता प्रसाद कॉलोनी निवासी हरिराम कल रात को 11:00 बजे गंदे पानी के नाले में गिर गया आसपास के लोगों द्वारा उसे नाले से बाहर निकालकर पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया ट्रॉमा सेंटर के चिकित्सकों द्वारा पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची हो आगे की कार्यवाही की
बीकानेर जिले सहित देश, दुनिया की विश्वसनीयओर प्रमाणिक खबरे जानने के लिए हमारे Whatsapp Group से जुड़े|
बीकानेर जिले सहित देश, दुनिया की विश्वसनीयओर प्रमाणिक खबरे जानने के लिए हमारे Facebook Page से जुड़े|