ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :
सदर पुलिस थाने में एक युवक के साथ मारपीट का मामला दर्ज हुआ है इस संबंध में पंचमुखी हनुमान मंदिर रानी बाजार निवासी भवानी शंकर सोनी पुत्र लीलाधर ने तीन नामजद सहित छह अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है परिवादी ने बताया कि 17 तारीख को विकास ,राधे ,मोनू, व 6-7 अन्य लोगों ने सिद्ध धर्मशाला के आगे उसके साथ मारपीट की उसके बाद उसे गाड़ी में ले जाकर महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के पास सरिये से मारपीट की व वीडियो बनाया उसके बाद मुख्य डाकघर के पास छोड़ कर चले गए!
जानकारी के अनुसार मामला आपसी लेनदेन को लेकर बताया जा रहा है आरोपी एक दूसरे को पहले से ही जानते हैं वह एक दूसरे के साथ उठते बैठते हैं लेनदेन के विवाद को लेकर दोनों मैं आपसे झगड़ा हुआ सदर पुलिस थाने के एसआई तनेराव सिंह ने बताया कि भवानी शंकर द्वारा मामला दर्ज करवाया गया है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है पूरी तफ्तीश के साथ सच्चाई सामने आएगी
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews