एटीएम के बाहर महिला को लूटने वाला गिरफ्तार:बाइक पर आया बदमाश झपट्‌टा मारकर ले गया था बैग, अब गिरफ्तार,पढ़े विस्तार से पूरी खबर

एटीएम के बाहर महिला को लूटने वाला गिरफ्तार:बाइक पर आया बदमाश झपट्‌टा मारकर ले गया था बैग, अब गिरफ्तार,पढ़े विस्तार से पूरी खबर
एटीएम के बाहर महिला को लूटने वाला गिरफ्तार:बाइक पर आया बदमाश झपट्‌टा मारकर ले गया था बैग, अब गिरफ्तार,पढ़े विस्तार से पूरी खबर

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :
बीकानेर में सरेराह महिलाओं से बैग व पर्स की छीनाझपटी करने वालों की धरपकड़ शुरू हो गई है। नयाशहर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। उधर, कोटगेट व सदर पुलिस थानों में ऐसे मामलों में अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। नयाशहर पुलिस ने बिलाल नामक एक युवक को इसी मामले में गिरफ्तार किया है।

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर : 29 अप्रैल को दुर्गा शेखावत ने मामला दर्ज कराया वो उसकी मां ब्रहमा कॅवर बाजार से सामान लेने गये थे। सामान लेने के बाद रामपुरा बस्ती में लालगढ़ रेल्वे स्टेशन के सामने डूडी मिष्ठान भण्डार के पास स्थित एटीएम से 20 हजार रुपए निकाले। ब्रह्ना कंवर ने अपने काले रंग के लेडीज हैड पर्स में रुपए रख लिये। पर्स में पहले से ही 3000 रुपए और रखे थे । जब हम घर जाने के लिए अपनी स्कूटी पर बैठे तो एक लड़का बाइक पर आया। देखते ही देखते ब्रह्मा कंवर के हाथ से पर्स छीन कर भाग गया। रामपुरा बस्ती की गलियों में मोटर साइकिल से भागा, जो पकड़ में नहीं आया। दुर्गा ने इस मामले में नयाशहर थाने में मामला दर्ज कराया।

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर : पुलिस ने लगातार हो रही चोरी, नकबजनी व लूट की वारदात को देखते हुए थाना स्तर पर एएसआई सुरेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया। सीसीटीवी फुटेज व पुराने रिकार्ड के आधार पर पुलिस ने छानबीन की तो इस मामले में बिलाल नामक युवक की भूमिका संदिग्ध पाई गई। अब उसे गिरफ्तार कर जांच की जा रही है। बिलाल रामपुरा बस्ती में डूडी मिष्ठान भंडार के पास ही रहता है, जहां ये लूट हुई। इस कार्रवाई में एएसआई सुरेश कुमार के अलावा कांस्टेबल कलवीर, अमरसिंह व अशोक की विशेष भूमिका रही।

बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/FLVoNePJD2REP8XX2LHiQc
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetwork

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here