बीकानेर में बड़ा सड़क हादसा,बोलेरो-पिकअप भिड़ंत,7 लोग घायल
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 07 नवंबर 2023 :सोमवार को कोलायत क्षेत्र के रंजितपुरा- राववाला मार्ग बोलेरो केम्पर और दूध की पिकअप गाड़ी के बीच हुई भिड़ंत में 7 लोग चोटिल हो गए।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भिंड़त इतनी जबरदस्त थी कि आमने-सामने की टक्कर के बाद दोनों गाड़िया सड़क से 100 फ़ीट दूर जाकर थमी। बोलेरो केम्पर में सवार सभी कोलायत प्रत्याशी के नामांकन दाखिल के बाद वापस लौट रहे थे। इस हादसें के बाद कैम्पर में सवार समु खां, कीमे खां गंभीर चोटिल हुए है।
वही हादसे मेें सादिक खां, हाकम खां और दूध की पिकअप में सवार दो अन्य लोग भी चोटिल हुए हैं । घटना के बाद आसपास ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को तुरंत पीबीएम अस्पताल भर्ती के लियर रवाना किया गया जहां उनका इलाज जारी है। पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने घायलों की कुशलक्षेम भी पूछी है।