लेवल-2 अध्यापक भर्ती परीक्षा हिंदी का रिजल्ट जारी,देखे कटऑफ

लेवल-2 अध्यापक भर्ती परीक्षा हिंदी का रिजल्ट जारी,देखे कटऑफ
लेवल-2 अध्यापक भर्ती परीक्षा हिंदी का रिजल्ट जारी,देखे कटऑफ

लेवल-2 अध्यापक भर्ती परीक्षा हिंदी का रिजल्ट जारी,देखे कटऑफ 

ivillagenetwor न्यूज़  बीकानेर। 09 सितंबर 2023 :राजस्थान के सरकारी स्कूल में टीचर बनने का सपना देख रहे युवाओं का इंतजार खत्म हो गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शनिवार को शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-2 के 3 सब्जेक्ट हिंदी, पंजाबी और सिंधी का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है।

हिंदी विषय में कुल 3176 पदों पर 2450, पंजाबी विषय में 272 पदों पर 178 और सिंधी विषय के 9 पदों पर एक अभ्यर्थी का फाइनल सिलेक्शन किया गया है। इन तीनों सब्जेक्ट में कुल 828 पदों पर किसी अभ्यर्थी का सिलेक्शन नहीं किया गया।

बाकी सब्जेक्ट के रिजल्ट इसी महीने होंगे जारी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया- लेवल 2 के शेष रहे सब्जेक्ट का रिजल्ट भी इसी महीने जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड ने लेवल-2 के सभी सब्जेक्ट के डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। ऐसे में इसी महीने बोर्ड 48,000 पदों पर फाइनल उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर देगा। हालांकि जो मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं, उन्हें प्रोविजनल लिस्ट में रखा जाएगा। इन पर कोर्ट के फैसले के आधार पर ही अंतिम फैसला किया जाएगा।

शिक्षक भर्ती परीक्षा हिंदी लेवल-2 की कटऑफ

क्षेत्र कटऑफ
सामान्य 239.88
ओबीसी 238.31
ईडब्ल्यूएस 232.61
एमबीसी 229.56
एससी 225.04
एसटी 216.41

शिक्षक भर्ती परीक्षा पंजाबी लेवल-2 कटऑफ

क्षेत्र कटऑफ
सामान्य 210.55
ओबीसी 206.15
ईडब्ल्यूएस 198.89
एमबीसी 170.44
एससी 193.97
एसटी 155.77

लेवल-1 और लेवल-2 के कितने पदों पर निकली थी भर्ती

प्राइमरी स्कूल टीचर (लेवल-1) 21,000 पद
टीचर लेवल-2 (हिंदी) 3,176 पद
टीचर लेवल-2 (पंजाबी) 272 पद
टीचर लेवल-2 (संस्कृत) 1,808 पद
टीचर लेवल-2 (उर्दू) 806 पद
टीचर लेवल-2 (सोशल स्टडीज) 4,172 पद
टीचर लेवल-2 (सिंधी) 9 पद
टीचर लेवल-2 (अंग्रेजी) 8,782 पद
टीचर लेवल-2 (साइंस/मैथ्स) 7.435 पद

शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-1 में 2 लाख 12 हजार 342 में से 1 लाख 96 हजार 696 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। लेवल-1 में कुल उपस्थिति 92.63 फीसदी रही थी। जबकि लेवल-2 में 7 लाख 53 हजार 23 अभ्यर्थियों में से 7 लाख 5 हजार 629 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। लेवल-2 की अटेंडेंस 93.70 फीसदी रही थी।

लेवल विषय उपस्थिति
लेवल-1 —- 92.63 फीसदी
लेवल-2 साइंस मैथ्स 94.82 फीसदी
लेवल-2 सोशल स्टडीज 91.31 फीसदी
लेवल-2 हिंदी 95.88 फीसदी
लेवल-2 संस्कृत 91.24 फीसदी
लेवल-2 अंग्रेजी 96.80 फीसदी
लेवल-2 उर्दू 97.61 फीसदी
लेवल-2 पंजाबी 93.14 फीसदी
लेवल-2 सिंधी 63.10 फीसदी

बीकानेर जिले सहित देश, दुनिया की विश्वसनीयओर प्रमाणिक खबरे जानने के लिए हमारे Whatsapp Group से जुड़े|

बीकानेर जिले सहित देश, दुनिया की विश्वसनीयओर प्रमाणिक खबरे जानने के लिए हमारे Facebook Page से जुड़े|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here