मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के नए अध्यक्ष बने लांबा

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 12 जून 2023 :मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के चुनावों के परिणाम आ गए है। इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार आज हुए चुनावों में मनीष लांबा ने अपने निकटतम प्रतिद्धन्दी हुक्माराम कांटा को हरा दिया है। लांबा ने कांटा को 1265 वोटों से हराया है। मनीष लांबा को 4300 तो कांटा को 3045 वोट मिले।
गौरतलब रहे कि मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के नये अध्यक्ष को लेकर दो मतदान स्थलों पर जमकर वोटिंग हुई। समाज के महिला व पुरूष मतदाताओं ने उत्साह से मतदान किया। मुख्य चुनाव आयुक्त रमेश सोनी से मिली जानकारी के अनुसार जाट धर्मशाला में पांच बूथ पर पांच हजार में से 3700 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया तो तेरापंथ भवन में पांच बूथों पर पांच हजार मतदाताओं में से 3900 वोटर्स ने अपने वोट डाले।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews