फोन हैक कर खाते से निकाल लिए लाखों रुपए
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 22 अक्टूबर 2023 :बज्जू थाना क्षेत्र से मोबाइल को हैक कर लाखों रूपये निकालने का मामला सामने आया है । यह चक दो , चारणवाल हॉल 132 केवी कॉलोनी क्वाटर आर 6/ 2 में रहने वाले पवन कुमार पुत्र भगवतराम बिश्नोई ने दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि 19 अक्टूबर को बालासर उड़ीसा निवासी प्रीतम बेहेरा ने मेरी पत्नी का मोबाइल हैक कर उसके खाते से 5,80,000 रूपये निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/Kx0EUQpREqvJaIhwntmmaH