ivillagenetwork 17 feb 2023 नरसी इंटीरियर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी नरसी कुलरिया अपनी बेटी निकिता की शादी नोखा के महेश के साथ संपन्न हुई इस मौके पर शादी को शाही बनाने के लिए पूर्व में दो महीनों से तैयारियां चल रही थी बेटी की शादी पर जनकल्याण की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए 15000 स्क्वायर फीट में तैयार हॉस्पिटल जो 4 बीघा जमीन पर बन रहा है जिसका 90% कार्य पूर्ण हो चुका है अब इसमें फर्नीचर का कार्य होना है जो कार्य मुंबई में तैयार हो रहा है गुलरिया ने बताया कि अवसर पर वे इस हॉस्पिटल को राज्य सरकार को सौंपने की घोषणा करेंगे कुलरिया परिवार नोखा के 15 गांवो के 60 हजार लोगों के लिए बनवा रहे है हॉस्पिटल
उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल का नाम संत श्री दुलाराम जी कुलरिया राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिल्वा होगा
इस अस्पताल में 16 बेड होंगे यहां गंभीर रोगियों को भी भर्ती कराया जा सकेगा इसके अलावा एक्सरे सोनोग्राफी सीटी स्कैन आदि मशीनों की भी व्यवस्था होगी आपातकालीन अवस्था में मरीजों को दूसरी जगह या विदेश ले जाने के लिए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था भी होगी इसके लिए हेलीफेंड भी बनवाया गया है कुलरिया परिवार नोखा के 15 गांवो के 60 हजार लोगों के लिए बनवा रहे है हॉस्पिटल
इसके अलावा हॉस्पिटल के स्टांप के रहने के लिए अलग से आवास की व्यवस्था की गई है
अस्पताल के फर्नीचर का कार्य नरसी ग्रुप द्वारा मुंबई में अभी चल रहा है अस्पताल को मई-जून तक सरकार को हैंड ओवर कर दिया जाएगा अस्पताल में पहुंचने वाले प्रत्येक मरीज के लिए सभी जाचे फ्री होगी
भामाशाह और उद्योगपति नरसी कुलरिया द्वारा मूलवास तथा सिलवा गांव के प्रत्येक परिवार के सदस्य का हेल्थ इंश्योरेंस करवाया गया कुलरिया परिवार नोखा के 15 गांवो के 60 हजार लोगों के लिए बनवा रहे है हॉस्पिटल
नरसी ग्रुप द्वारा नोखा तहसील के सिल्वर तथा मूलवास गांव के प्रत्येक व्यक्ति का मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के अंतर्गत मुफ्त में इंश्योरेंस करवाया गया इस योजना का प्रीमियम नरसी ग्रुप द्वारा वहन किया गया तथा युवाओं में स्किल इंडिया प्रोग्राम भी चलाया जा रहा है आपको बता दें कि दिल्ली में स्थित नए संसद भवन का इंटीरियर का काम भी नरसी ग्रुप द्वारा ही किया जा रहा है आप को बात दे की नरसी ग्रुप द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए भी २.५ करोड़ रुपये दान भी दिए गये थे
यह खबरे भी पड़े
[…] […]