बीकानेर कोर्ट परिसर में चाकूबाजी, युवक पर चाकू से बोला हमला, युवक घायल
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 25 जुलाई 2023 :बीकानेर के कोर्ट परिसर में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब भीड़ से भरे कोर्ट परिसर में दो जने ने एक युवक पर चाकू से हमला बोल दिया। चाकू लगने से युवक घायल हो गया। उधर भीड़ का फायदा उठाते हुए आरोपी भागने में कामयाब हो गये।
दरअसल, मामला 24 जुलाई का बताया जा रहा है। धोबी तलाई गली नम्बर तीन में रहने वाले आरिफ खान कायमखानी पुत्र अली शेर ने दो नामजद लोगों के खिलाफ सदर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी धोबी तलाई गली नम्बर 11 निवासी सिकन्दर मोयल पुत्र मुश्ताक खां व नितिन पुत्र भानुप्रकाश गौड़ है। आरोप है कि आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। आरोप है कि नितिन ने चाकू से उसके सिर पर हमला किया। जिससे वह घायल हो गया। इसी दौरान मौके पर हडक़ंप मच गया और इसी अफरातफरी के बीच आरोपी भाग निकले। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews