युवक का अपहरण कर मांगी साढ़े तीन लाख की फिरौती,भाई ने दर्ज करवाया मामला
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 03 अगस्त 2023 :श्री डूंगरगढ़ पुलिस थाने में एक युवक का अपहरण कर साडे तीन लाख रूपए की फिरौती मांगने का मामला दर्ज हुआ है. श्री डूंगरगढ़ के बिग्गाबास निवासी रामअवतार पुत्र अमराराम ब्राह्मण ने अपने भाई दीनदयाल के अपहरण का मामला दर्ज कराया है. परिवादी ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि उसका भाई दीनदयाल बीकानेर में काम करता है 27 जुलाई को रात 10:00 बजे उसका फोन आया वह डरा हुआ था और बताया कि वह मोहता धर्मशाला में है उसके बाद उसे ढूंढने का प्रयास किया गया लेकिन वह कहीं नहीं मिला और उसके बाद से उसका फोन भी बंद आ रहा है 1 तारीख को दोपहर करीब 2:00 बजे मेरे पास फोन आया जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने साडे तीन लाख की फिरौती मांगी। उसी दिन शाम 5:00 बजे तक 4 बार और कौन आया फोन आया. अपहरणकर्ता द्वारा मेरे भाई मांगीलाल व उसके पुत्र आशीष के पास भी उसी नंबर से कई बार फोन आए जिसमें साड़े तीन लाख की फिरौती की मांग की गई।
परिवादी द्वारा 2 अगस्त को थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया गया।पुलिस से अपने भाई को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाकर परिवार के को सुदुरप करने की मांग की, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews