खाजूवाला छत्तरगढ़ बीकानेर ज़िले में ही रहेंगे ,जारी हुआ नॉटिफ़िकेशन
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 07 अक्टूबर 2023 :खाजूवाला और छतरगढ़ बीकानेर में ही रहेंगे। इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इनको वापस बीकानेर जिले में शामिल करने को लेकर पिछले लम्बे समय से घटना प्रदर्शन किया जा रहा था।शामिल करने की जानकारी मिलते ही धरना स्थल पर सभी ने एक दूसरे को बधाई दी। कुछ दिन पहले बीकानेर दौरे पर आए मुख्यमत्री अशोक गहलोत को भी इस सम्बन्ध में ज्ञापन दिया गया था।