खाजूवाला और छत्तरगढ़ संघर्ष समिति के पदाधिकारी आज मिलेंगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 30 सितंबर 2023 :छत्तरगढ़ तहसील को बीकानेर जिले में यथावत रखने की मांग को लेकर 53वें दिन भी आंदोलन जारी रहा। राज्य सरकार के लिए नोटिफिकेशन जारी करने के आश्वासन के बाद मुख्यमंत्री से बीकानेर में प्रतिनिधि मंडल मिलेगा। छत्तरगढ़ और खाजूवाला उपखंड को अनूपगढ़ में सम्मिलित करने का विरोध करने की मांग को लेकर शुक्रवार को 53वें दिन भी आंदोलन जारी रहा।
शुक्रवार को छत्तरगढ़ तहसील संघर्ष समिति व्यापारी मदन मोहन ज्याणी, हरजीराम दुसाध, राकेश मिनी, सुरेंद्र सिंह, मुकेश शर्मा, राजेंद्र चौहान, छत्तरगढ़ के पूर्व सरपंच नारायण राम खिलेरी, करतार सिंह झाला, देवाराम मेघवाल, भीयाराम मेघवाल, मामराज टेलर, विमर्श पारीक, सुरताराम सोनी, सत्तासर के चेतराम गोदारा, हरजीराम दुसाध, नानकराम ज्याणी, आरएलपी तहसील अध्यक्ष रामकुमार सियाग, महेश काजला पुरी, सांवर लाल, मनीराम आचार्य, भीखाराम तरड़, कन्हैयालाल ज्याणी, सत्तासर के खैरदीन, शरीफ खां आदि धरने पर बैठे। धरनार्थियों ने कहा, कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल के आश्वासन के एक महीने के बाद भी डि- नोटिफिकेशन अभी तक जारी नहीं हुआ। शनिवार को बीकानेर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दौरे के दौरान खाजूवाला – छत्तरगढ़ संघर्ष समितियों के प्रतिनिधि मंडल उनसे मिलेगा और इस मुद्दे पर बात करेगा। धरनार्थियों ने छत्तरगढ़ तहसीलदार को 53वें दिन भी ज्ञापन सौंपा।