सेवा भारती समिति नोखा के तत्वाधान में कन्या पूजन संपन्न
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 22 अक्टूबर 2023 :दुर्गा अष्टमी के शुभ अवसर पर स्वर्णकार समाज नोखा के सहयोग से नोखा नगर में पब्लिक पार्क के पास 121 कन्याओं का पूजन कर भोजन करवाया गया पूजन के पश्चात सभी कन्याओं का तिलक लगाकर माला पहनाकर पुष्प वर्षा करके शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया नोखा नगर सेवा प्रमुख फूसाराम जी सोनी ने बताया कि इस कार्यक्रम में नगर की सभी सेवा बस्तियों की कन्याओं का पूजन किया गया इस अवसर पर निम्न कार्यकर्ता व्यवस्था में जुटे रहे
सेवा भारती नगर अध्यक्ष बाल चन्द बोथरा , जिला सेवा मंत्री लालचंद गोयल, जिला सेवा प्रमुख सहीराम बिश्नोई , नगर सेवा मंत्री भागचंद बिश्नोई ओमप्रकाश सोनी , जगदीश जी तोषावड, प्रभुदयाल सोनी, मघराज जी सोनी, रामदेव जी बुटण नोखा गाँव,मनोज सोनी, बाबूलाल सोनी, शंकर लाल बुटण नोखा गांव, नितिन मराठा, बजरंग सहदेवडा, ललित कुमार सैन, छैलूदान चारण जयचन्द बोथरा केंद्र शिक्षिका श्रीमती सुधा जी, श्रीमती मधु जी सिकलीगर आदि उपस्थित रहें सेवा जिला मंत्री लाल चन्द गोयल ने बताया की नोखा नगर में समाज के सहयोग से दो बाल संस्कार केंद्र संचालित किए जा रहे हैं जिसमे बालको को शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी दिए जा रहे हैं