बीकानेर में कच्छा गैंग की दस्तक, डॉक्टर के घर 6 बदमाशों ने किया चोरी का प्रयास,पुलिस ने जारी किए फुटेज
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 12 जुलाई 2023 :बीकानेर में चोरों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। यहां अब बाहरी गैंग भी अपनी सक्रियता दिखाने लगे हैं। नागणेचेजी मंदिर के पास मरू धरा कॉलोनी में सोमवार रात करीब डेढ़ बजे एक डॉक्टर के घर 6 बदमाशों ने चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हुए। डॉक्टर के घर हुई जाग के बाद वे वहां से पैदल ही चले गए। इनमें से कुछ बदमाशों ने कच्छे पहन रखे थे, वहीं कुछ ने अपनी पैंट ऊपर कर रखी थी। अधिकतर बदमाशों ने अपने चेहरे भी कपड़े से बांध रखे थे।
घटना की सूचना मिलने पर व्यास कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। थाने के हेड कांस्टेबल रोहिताश भारी ने बताया कि बदमाशों की हरकत डॉक्टर के यहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जानकारी मिलने के तुरंत बाद सभी बीट कांस्टेबल और नाइट ड्यूटी में तैनात जवानों को अलर्ट कर दिया था। वहीं सोशल मीडिया में भी बदमाशों की वीडियो फुटेज डालकर आमजन को सतर्क रहने की हिदायत दी गई।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews