म्यूजियम चौराहे पर भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा से महज एक किलोमीटर दूर कैम्पर गाड़ी में सवार युवकों ने बस पर चलाई गोलियां,एक घायल
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 10 सितंबर 2023 :शहर के सदर थाना इलाके में एक कैम्पर गाड़ी में सवार कुछ लोगों ने बस पर गोलियां चलाने से खलबली मच गई है।इस फायरिंग में एक जना घायल हुआ है, जिसको पीबीएम अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि म्यूजियम चौराहे पर कैम्पर गाड़ी में सवार होकर आएं कुछ युवकों ने एक बस पर अंधाधुंध गोलियां चला दी। जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। जानकारी मिली है कि जयपुर रोड से आ रही भाजपा की परिवर्तन यात्रा से एक किलोमीटर दूरी पर यह वारदात हुई है। इससे म्यूजियम चौराहे में लगे भाजपा कैंप के आसपास भागमभाग मच गई। प्रत्यक्षदर्शी बता रहे है कि बस तेज गति से कैम्पर का पीछा कर रही है। ऐसे में किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो जाएं।
बीकानेर जिले सहित देश, दुनिया की विश्वसनीयओर प्रमाणिक खबरे जानने के लिए हमारे Whatsapp Group से जुड़े|
बीकानेर जिले सहित देश, दुनिया की विश्वसनीयओर प्रमाणिक खबरे जानने के लिए हमारे Facebook Page से जुड़े|