ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :
नगर विकास न्यास बीकानेर के एक कनिष्ठ लिपिक को फर्जीवाड़ा करने के मामले में निलंबित कर दिया गया लिपिक ने पट्टा बनाने के लिए सचिव की मोहर लगाकर फर्जी साइन कर दी यह मामला सामने आने पर नया सचिव यशपाल आहूजा ने कनिष्ठ लिपिक संजय पवार को निलंबित कर दिया
आपको बता दें कि यूआईटी में कनिष्ठ लिपिक संजय पवार लंबे समय से नियमन का काम कर रहे थे हाल में काम में लापरवाही बरतने और गोरानी में तय करने की शिकायतें सामने आ रही थी
यूआईटी के सचिव यशपाल आहूजा ने बताया कि प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर कनिष्ठ लिपिक पवार को निलंबित कर दिया है उन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता दे होगा कनिष्ठ लिपिक दिल्लीप को अपने काम के साथ पवार का काम भी संभालने के लिए कहा गया है
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇
https://chat.whatsapp.com/CsGj1uIkUB31iYu6L5Uk9V
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetwork