आज सुबह नेशनल हाईवे पर सातलेरा के पास हुई दुर्घटना में घायल व्यक्ति गंगाधर पुत्र सरवन लाल निवासी खरेडा की मौत हो गई तथा दूसरे व्यक्ति को गंभीर अवस्था में बीकानेर रेफर कर दिया है मृतक के शव को श्री डूंगरगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है इनके परिजनों को सूचित कर दिया है श्री डूंगरगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है आपको बता दें कि आज सुबह श्री डूंगरगढ़ से कुछ ही दूर सातलेरा गांव के पास एक ट्रक ड्राइवर द्वारा इन दो श्याम जातरुओ को टक्कर मार दी गई जिसमें दोनों बुरी तरह घायल हो गए थे तथा ट्रक भी पलट गया था दोनों घायलों में से एक की मृत्यु हो गई तथा दूसरे को गंभीर अवस्था में बीकानेर के लिए रेफर कर दिया है
- अस्पताल में एक जातरू की मौत,दूसरे को गंभीर अवस्था में भेजा बीकानेर
- अदानी vs हिंडनबर्ग । एक महीने में अर्श से फर्श पर पहुंचे अडानी । आज ही के दिन हिंडनवर्ग में फोड़ा था बम
- ट्रक ने मारी दो श्याम भक्तों को टक्कर एक गम्भीर अवस्था में घायल
- बीकानेर मंडी भाव 24 फरवरी 2023
- आज का पंचांग 24 फरवरी 2023