ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :
नोखा उपखंड के जसरासर थाना अंतर्गत बगसेऊ गांव में आज सुबह एक किसान की सोलर पैनल ठीक करने के दौरान झटका लगने से आकस्मिक मृत्यु हो गई जसरासर थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार बगसेऊ गांव के शिवनाथ पुत्र अर्जुन नाथ उम्र 24 वर्ष जो अपने खेत में लगे सौर ऊर्जा पैनल का कार्य करने के दौरान उसे करंट आ गया जिससे परिजन तत्काल नोखा के बागड़ी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक के शव को बागड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जसरासर पुलिस मौके पर पहुंची देखते ही शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सदुरूप कर दिया जाएगा
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetwork