बिना हेलमेट निकले तो खैर नहीं, बीकानेर की सड़कों पर पुलिस टीमें काट रही चालान,पढ़े विस्तार से पूरी खबर
ivillagenetwor न्यूज़ 03 जून बीकानेर। 2023 :
आज बिना हेलमेट घर से बाहर निकलना जेब पर भारी पड़ सकता है।पूरे राजस्थान में सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसमें धारा 194 D के तहत जुर्माना 1000 रूपए तथा लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।बता देवें क्षेत्र में अनेक भीषण हादसों में नौजवानों ने बिना हेलमेट होने के कारण प्राण गवांए है। पुलिस नागरिकों की जान की सुरक्षा के लिए सतर्क रहने की अपील करते हुए आज दिनभर चालान काटने की कार्रवाई करेगी।
ही एसपी तेजस्वीनी गौतम के निर्देशन में शहर में ट्रैफ़िक पुलिस के साथ साथ सभी थानो की टीमों ने कार्यवाही करते हुए चालान काटे टीआई रमेश कुमार की अगुवाई में चले अभियान पर टी आई ने कहा की हर रविवार को ऐसा चलाया जाएगा. जनता की सुरक्षा को देखते हुए अभियान चलाया गया है. वहीं अभय कमांड सेंटर से भी पुलिस ने शहर में अभियान पर नज़र रखी.
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews