ivillagenetwork News Bikaner 31 March 2023:
राजस्थान सरकार द्वारा देर रात को 5 आईपीएस के लिए तबादला सूची जारी गई । जारी नई तबादला सूची के अनुसार एडीजी सुनील दत्त को बनाया एडीजी रूल्स इसी के साथ प्रकाशा माथुर को पीएचक्यू एडीजीसी एडीजी पुनर्गठन का कार्यभार सौंपा गया। आईजी विकास कुमार को आईजी आरएसी में लगाया तथा डीआईजी ओम प्रकाश दितीय को डीआईजी सिक्योरिटी का पदभार दिया गया तथा डीआईजी जगदीश चंद्र शर्मा को डीआईजी सीआईडी बीसी बनाया है ।
इस प्रकार राजस्थान सरकार द्वारा देर रात को जारी 5 आईपीएस की तबादला सूची से राजस्थान की प्रशासनिक व्यवस्था मैं बड़ा फेरबदल किया गया।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇
https://chat.whatsapp.com/DPE3p8kiusJJb58aOkUqvZ