दुकान में ले जाकर 10 साल के बालक के साथ की अश्लील हरकत, आरोपी शांति भंग में गिरफ्तार
चोरी के मामले में बालक से पूछताछ कर डराया, गंगाशहर थाने में केस दर्ज
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 22 अक्टूबर 2023 : 10 साल के बालक को दुकान में ले जाकर उससे अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। गंगाशहर में मोहतासराय के पास एक दुकान में रुपयों की चोरी हुई थी। छबीली घाटी निवासी हुसैन टाक मोहतासराय में रहने वाले 10 साल के बालक को पकड़कर सुशील सुथार की दुकान में ले गया और उससे चोरी के बारे में पूछताछ करने लगा। इस दौरान बालक सहम गया। इसका फायदा उठाकर हुसैन ने बालक को निर्वस्त्र कर उसके साथ अश्लील हरकत की। बालक ने अपने पिता को घटनाक्रम के बारे में बताया।
पीड़ित के पिता की ओर से आरोपी पर अश्लील हरकत और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए गंगाशहर पुलिस थाने में केस दर्ज कराया गया है। एसएचओ परमेश्वर सुथार ने बताया कि आरोपी को डिटेन कर शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसे रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। मुकदमे की जांच की जा रही है।