चुनावों के मद्देनजर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई,लाखों रूपए की नकदी,साढ़े अठारह किलो चांदी के साथ तीन गाडिय़ा जब्त
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 11 अक्टूबर 2023 :चुनावों के मद्देनजर पुलिस टीमें भी एक्टिव है ओर सख्ती के साथ कार्रवाई की जा रही है। इसी के चलते आज कालू पुलिस टीम ने थानाधिकारी लखवीर सिंह के नेतृत्व में तीन अलग-अलग कार्रवाई करते हुए लाखों रूपए के साथ गाडिय़ों को भी जब्त किया है। पुलिस टीम ने एक कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप को रोका और पुछताछ की। जिसके बाद तलाशी के दौरान एक पिकअप से पुलिस ने 257600 रूपए जब्त किए। वहीं दूसरी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक और पिकअप से 531000 रूपए जब्त किए। पुलिस ने दोनो कार्रवाई में गाडिय़ों को भी जब्त किया है।
वहीं तीसरी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चंादी के साथ नकदी रूपए भी जब्त किए है। थानाधिकारी लखवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब साढ़े अठारह किलो चांदी और 80 हजार रूपए के साथ एक्सयूवी भी जब्त की है। पुलिस ने तीनों कार्रवाई 102 सीआरपीसी के तहत की है।