खाजूवाला में युवती के रेप व हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को पकड़ा
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 30 जून 2023 :जिले की खाजूवाला तहसील में पिछले दिनों एक युवती के साथ रैप कर उसकी हत्या के मामले में पुलिस ने दो कांस्टेबल सहित कुछ लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन मुख्य आरोपी घटना के दिन से ही फरार था। बीकानेर आईजी ओमप्रकाश पासवना ने मुख्य आरोपी पर चालीस हजार का इनाम घोषित कर रखा था।
इस पर शुक्रवार को सीकर एसपी करण शर्मा को इसमें बड़ी सफलता हासिल की है उन्होंने मुख्य आरोपी दिनेश बिश्नोई को पकड़ा है।बीकानेर SP तेजस्वनी गौतम के सुपरविजन में बड़ी कार्यवाही, राजस्थान पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता,रोडवेज बस से आरोपी को किया गया है गिरफ्तार,गिरफ्तारी मामले को लेकर भाजपा ने कल ही दी थी चेतावनी,मुख्य आरोपी के गिरफ्तारी से मामले में होंगे अनेक खुलासे!
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews