नोखा विधानसभा में कांग्रेस से इस युवा नेता ने ठोकी ताल, राजनीतिक हलचल हुई तेज
इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई। जहां एक और बीजेपी के पदाधिकारी अलग-अलग जिलों में बैठकें ले रहे हैं, वहीं दूसरी और कांग्रेस विधानसभा वाइज टिकट दावेदारों से दावे प्राप्त कर रही है। बीकानेर की लगभग सभी विधानसभाओं पर कांग्रेस पार्टी ने टिकट मांगने वाले के नाम ले लिये है।
एग्रो बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी को उनके गृहक्षेत्र नोखा से एक बार फिर चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। आज अचानक प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य व बीकानेर के ऑब्जर्वर हरीश चौधरी के सामने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव शिवलाल गोदारा ने नोखा से अपनी दावेदारी पेश की। बता दें इससे पहले नोखा से कांग्रेस के टिकट पर अकेले रामेश्वर डूडी ही दावेदार थे जिन्होंने पिछले दिनों ब्लॉक स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में दावेदारी पेश की थी। इसके बाद से ही यह माना जा रहा था कि नोखा का टिकट डूडी के अलावा किसी को नहीं मिलेगा।
आज गोदारा के सामने आने से राजनीतिक गलियारों में चर्चा का माहौल है। इस अवसर पर गोदारा ने पीइसी सदस्य हरीश चौधरी को बताया कि वे कांग्रेस संगठन में रहते हुए विभिन्न जिलास्तर के पदों पर काम किया है और उनका नोखा विधानसभा से पिछले 25 वर्षों से जुड़ाव है और युवाओं में मेरी अच्छी पकड़ भी है। इसलिए युवा के रूप में मुझे नोखा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे का अवसर दिया जाए।