ससुराल पक्ष पर बहू को मारने का आरोप, कोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज

ससुराल पक्ष पर बहू को मारने का आरोप, कोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज
ससुराल पक्ष पर बहू को मारने का आरोप, कोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज

ससुराल पक्ष पर बहू को मारने का आरोप, कोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 16 सितंबर 2023 :ससुराल वालों को बहू को मारने का आरोप लगा है। इस संबंध में कोर्ट इस्तगासे के जरिए श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला जालबसर निवासी चेतनराम पुत्र मघाराम ने दर्ज करवाया है। रिपोर्ट के अनुसार घटना छह अगस्त से 31 अगस्त के बीच होना बताया गया है। परिवादी का आरोप है कि ऊपनी निवासी रामलाल, पुरखाराम, परमेश्वरलाल पुत्रगण आसुराम, आसुराम पुत्र भागुराम, शांति देवी पत्नी आसुराम ने उसकी भतीजी द्रोपती के साथ मारपीट की तथा पानी की डिग्गी में गिराकर मार दिया। मामले की जांच कर रहे थानाधिकारी अशोक बिश्नोई का कहना है कि परिवादी ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए मामला दर्ज करवाया है। जिस पर पुलिस ने धारा 147, 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here