ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 28 मई 2023 :
ट्रैफिक कांस्टेबल के साथ धक्का-मुक्की करने वाले आरोपी को कोटगेट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थाने के एसआई राजेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रैफिक थाने के कांस्टेबल नरेंद्र कुमार पुत्र बंशीलाल ने 11 अप्रैल को रिपोर्ट दी कि उसकी ड्यूटी के दौरान माडर्न मार्केट पॉइंट पर एक बोलेरो गाड़ी में बैठे तीन युवकों ने ट्रैफिक नियमों को धत्ता बताते हुए नो पार्किंग में गाड़ी घुसाने का प्रयास कर रहे थे। उन्हें रोका तो वे हाथापाई पर उतारू हो गए। आरोपियों ने गाड़ी से नीचे उतरकर उसकी जेब में रखे दो हजार रुपए ले लिए और उसका मोबाइल भी छीन लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर रामपुरा बस्ती निवासी सोहन सिंह उर्फ सोनू भाटी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए। पुलिस इस मामले में आरोपी के अन्य साथियों की तलाश भी कर रही है।https://ivillagenetwork.com/wp-content/uploads/2023/03/photo_2023-03-20_13-08-18.jpg
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews