बीकानेर में अवैध रॉयल्टी वसूली का खेल, दो एफआईआर दर्ज
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 28 जून 2023 :पुलिस के अनुसार, पांचू पुलिस थाने में जयसिंहदेसर मगरा निवासी सुरेश बिश्नोई पुत्र गंगाबिशन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रदीप सिंह, जीतू सिंह, मोहन सिंह व पांच–छह अन्य जनों ने उसके वाहन को रोक लिया और अवैध रूप से रॉयल्टी की मांग की।
आरोपियों ने पत्थर फेंके, मारपीट की और रुपए छीनकर भाग गए। वहीं, दूसरा मामला कोलायत पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। इसमें परिवादी नाथूसर निवासी बीरबलराम पुत्र रामचंद्र जाट ने बताया कि अज्ञात आरोपियों ने एकराय होकर रॉयल्टी के नाम पर अवैध वसूली करने व जान से मारने की धमकी देकर ट्रक को जबरन रोक लिया। पुलिस दोनों मामलों की जांच जुट गई है।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews