एक करोड़ का अवैध डोडा पोस्ट जब्त
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 03 अक्टूबर 2023 :बीकानेर के पांचू से एक करोड़ के अवैध डोडा पोस्ट जब्त करने का मामला सामने आया है । पांचू पुलिस और डीएसटी के मिलकर की गई इस कार्यवाही में देर रात बंधाला गांव के पास डामर के टैंकर में प्लास्टिक बैग में 14 क्विंटल से अधिक डोडा भरा हुआ पकड़ा गया। ये कार्यवाही पांचू थाना अधीक्षक सुभाष चंद द्धारा की गई । अंधेरे का फायदा उठा कर दो युवक भाग निकले तो वही कापरडा,जोधपुर निवासी कैलाश विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया गया है ।