अमेंर थाना पुलिस sho नंदलाल नेहरा ने बताया कि मृतक कालूराम मीणा (27) तथा पत्नी संतोष मीणा (25) कुंडा चेकपोस्ट चौराहा के रहने वाले हैं जांच में सामने आया है कि कालूराम अपने घर के पास में स्थित पेट्रोल पंप पर नौकरी करता था दोनों की शादी 2 वर्ष पहले हुई थी दंपति के एक 6 महीने की बेटी भी है काफ़ी समय से संतोष अलवर में ही रहती थी वह हाल ही में अपनी बेटी को अपनी बहन के पास छोड़कर जयपुर आई थी घरेलू विवाद के चलते पति पत्नी ने एक-दूसरे पर पेट्रोल डालकर आग लगाई, पति की मौत
कल रात तकरीबन 8:00 बजे कालूराम पेट्रोल पंप से एक पेट्रोल की बोतल लेकर घर पहुंचा था यहां पर दोनों ने कमरा बंद कर एक दूसरे पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली उसके बाद चिल्लाने की आवाज आने पर परिजनों को पता चला दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां शनिवार को कालूराम को मृत घोषित कर दिया गया और संतोष को गंभीर हालत में s.m.s. अस्पताल में भर्ती किया गया पुरी घाटना का खुलासा पत्नी संतोष के बयान होने के बाद ही पता चल पाएगा पुलिस द्वारा पहली नजर में मामला आपसी विवाद का ही माना जा रहा है