डंपर व कार की जबरदस्त भिड़ंत,आठ लोग घायल, चार गंभीर हालत में बीकानेर रेफर

डंपर व कार की जबरदस्त भिड़ंत,आठ लोग घायल, चार गंभीर हालत में बीकानेर रेफर
डंपर व कार की जबरदस्त भिड़ंत,आठ लोग घायल, चार गंभीर हालत में बीकानेर रेफर

डंपर व कार की जबरदस्त भिड़ंत,आठ लोग घायल, चार गंभीर हालत में बीकानेर रेफर

"</p

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 19 सितंबर 2023 :नोखा के काकड़ा गांव के पास सोमवार देर रात सड़क हादसा हो गया। डंपर व कार एर्टिगा कार में भीषण टक्कर हो गई। घटना में गाड़ी में सवार 8 लोग घायल हो गए। घायलों को नोखा की जिला अस्पताल लाया गया। इस दौरान हादसे में 4 घायलों को बीकानेर पीबीएम अस्पताल रेफर किया व अन्य घायल युवकों का प्राथमिक उपचार कर छुट्‌टी दे दी गई। सूचना मिलने पर नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई भी नोखा की जिला अस्पताल पहुंचे।जानकारी के अनुसार बीदासर के मौलासर गांव निवासी एर्टिगा में सवार 8 व्यक्ति पैदल यात्रियों के संघ में भोजन सेवा करके अपने गांव लौट रहे थे। इस दौरान नोखा उपखण्ड के काकड़ा गांव के पास सड़क हादसा हो गया। हादसे में मोलासर निवासी रामधन गोदारा, कालूराम जाट, रामसिंह राजपूत, झंवरीलाल जाट के गम्भीर चोट होने के कारण बीकानेर रेफर किया गया। वहीं शंकर लाल, कृष्ण गोदारा, जसराज व एक अन्य को प्राथमिक उपचार कर छुट्‌टी दे दी गई। सूचना मिलने पर नोखा थाने एएसआई शम्भूसिंह मौके पर पहुंचे व घायलों के परिजनों को सूचना दी।

अगर आपको हमारे द्वारा किया गया कार्य अच्छा लगा तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here