22 मार्च को निकलेगी हिंदू नववर्ष धर्म यात्रा सजेगा पूरा शहर

hg
डफ

इस बार बीकानेर में भारतीय नववर्ष के अवसर पर हिंदू जागरण मंच की ओर से 22 मार्च को बीकानेर शहर में हिंदू धर्म यात्रा निकाली जाएगी उस दिन पूरे शहर को सजाया जाएगा शहर के प्रत्येक चौराहे को भगवा रंगों से सजाया जाएगा साथ ही शहर की प्रत्येक गली में जहां से यात्रा गुजरेगी वहां पर सजाया जाएगा तथा यात्रा के साथ महा आरती से कार्यक्रम का समापन होगा हिंदू जागरण मंच की ओर से बताया गया कि नव वर्ष बनाने से पहले गणेश पूजा शस्त्र जलधारा से महादेव जी का अभिषेक कर कार्यक्रम की शुरुआत आज की गई जिसके तहत सहस्त्रधारा से आज महादेव जी का जल अभिषेक किया गया तथा इसके पश्चात होली के बाद सुंदरकांड पाठ के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया जाएगा तथा भारतीय हिंदू नव वर्ष के मौके पर 22 मार्च को शहर में हिंदू धर्म यात्रा निकलेगी जो महाआरती के साथ संपन्न होगी इस दिन पूरे शहर को सजाया जाएगा बीकानेर वासी नव वर्ष के अवसर पर पूरे उल्लास के साथ और उमंग के साथ इस दिन को मनाएंगे 22 मार्च को निकलेगी हिंदू नववर्ष धर्म यात्रा सजेगा पूरा शहर

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here