विजेताओं को हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 03 अक्टूबर 2023 :भारत संचार निगम लिमिटेड का 24 वां स्थापना दिवस पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन मुफ्त दिया जाएगा। महाप्रबंधक प्रचालन ओपी खत्री ने बताया कि ‘बीएसएनएल भारत फाइबर द्वारा स्मार्ट लर्निंग’ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता हुई।
इस प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय नंबर 1 की छात्रा वैष्णवी राजपुरोहित ने प्रथम स्थान, बीबीएस के छात्र गर्व गोठवाल ने द्वितीय तथा केंद्रीय विद्यालय नंबर 1 की ही छात्रा मानवी बगोरिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीनों कनेक्शन दिए जाएंगे।